लॉक डाउन के तीसरे दिन यानी बुधवार को पुलिस की सख्ती और प्रधानमंत्री की अपील का असर सड़कों पर दिख रहा है। पूरे देश समेत दिल्ली-एनसीआर में की हर सड़क गली और मोहल्लों में सन्नाटा पसरा हुआ है। अधिकतर लोग घरों में कैद हैं। हालांकि जरूरी सामान की खरीदारी के लिए लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए दिल्ली पुलिस समेत तमाम शहरों की पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के जवान प्रमुख मार्गों से लेकर कॉलोनियों में मुस्तैद दिखाई दे रहे हैं। केवल उन्हीं लोगों को बाहर जाने दिया जा रहा है जो जरूरी सेवा में कार्यरत हैं। बाहर निकलने वालों से पुलिस माइक लगाकर अपील कर रही है कि वो अपने घरों में ही रहें। वहीं दिल्ली-एनसीआर में अब तक 59 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं
कोरोना संक्रमित होने का आरोप लगाने पर एक गिरफ्तार
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) नॉर्थ वेस्ट, विजयंत आर्य के जानकारी दी कि 40 वर्षीय गौरव वोहरा को दिल्ली के विजय नगर इलाके में एक महिला पर पान थूकने और उनपर कोरोना संक्रमित होने का आरोप लगाने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से एक स्कूटी भी जब्त की गई है।
15 अप्रैल तक सभी अदालतों का कामकाज स्थगित
देश में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा के मद्देनजर दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली की सभी जिला अदालतों के कामकाज को 15 अप्रैल तक स्थगित करने का फैसला किया है और साथ ही अगर संभव हो तो संबंधित जिला,सत्र न्यायाधीश अपने न्यायाधीशों और अन्य कर्मचारी, अधिकारियों को घर से काम करने की अनुमति दे सकते हैं।
आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं के प्रदाताओं की समस्या के निवारण के लिए नोडल अधिकार नियुक्त
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि दिल्ली सरकार ने अंतरराज्यीय आवाजाही के दौरान आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं के प्रदाताओं द्वारा की जा रही शिकायतों या अनुचित समस्याओं के समाधान करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।