जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन ने कैंपस में रहने वाले शिक्षकों, कर्मियों और विवाहित विद्यार्थियों से आग्रह किया है कि परिवार का एक सदस्य ही सामान लाने के लिए बाहर निकले। विद्यार्थियों से दूसरे हॉस्टलों और एक-दूसरे के कमरों में न जाने की भी अपील की गई है।
कैंपस को 14 अप्रैल तक बंद करने की घोषणा के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोरोना वायरस से बचाव को लेकर वेबसाइट पर गाइडलाइन अपलोड कर दी है। इसके अलावा, विद्यार्थियों से दूसरे हॉस्टलों और एक-दूसरे के कमरों में न जाने का आग्रह किया है। कुलपति प्रो. एम जगदीश कुमार ने शिक्षकों, कर्मियों और छात्रों के लिखे पत्र में यह अनुरोध किया है। प्रो. कुमार ने सभी से आग्रह किया है कि एक सामान के लिए पूरा परिवार एक साथ बाहर आ रहा है, यह बेहद गलत है। उन्होंने छात्रों से सिर्फ अपने कमरों में ही रहने और ग्रुप में न बैठने को भी कहा है।
उधर, जेएनयू सिक्योरिटी ने विश्वविद्यालय कैंपस के सभी गेटों पर ताले लगा दिए हैं। किसी भी बाहरी व्यक्ति को आने-जाने की अनुमति नहीं है। कैंपस परिसर में अनिवार्य सामान की डिलीवरी वाले वाहनों को ही जाने दिया जा रहा है। कैंपस के अंदर स्थित चिकित्सा कार्यालय खुला है। यहां डाक्टर और मेडिकल कर्मी तैनात हैं। किसी भी आपात स्थिति में छात्र यहां जांच करा सकते हैं।