लॉकडाउन के दौरान मयूर विहार इलाके में ठेकेदार ने एक माली को नौकरी से निकाल दिया। घर में खाने के लाले पड़े तो गौतम सदा (42) ने हताश होकर पेड़ पर लटककर फांसी लगा ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गौतम के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव सौंपा तो उसके परिवार के पास अंतिम संस्कार के पैसे भी नहीं थे। पड़ोसियों ने चंदा कर शव का अंतिम संस्कार कराया।
मयूर विहार थाना पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से बिहार निवासी गौतम मयूर विहार फेज-एक के यमुना खादर में पत्नी रंजन देवी, दो बेटियों और तीन बेटों के साथ रहता था। गौतम समाचार अपार्टमेंट के पास एक कंपनी में ठेकेदार के पास माली था। कोरोना की वजह से लॉकडाउन हुआ तो ठेकेदार ने गौतम से नौकरी पर न आने को कह दिया। उसके घर में दो दिन से खाना भी नहीं बना था। परिवार के करीबी सोनू पंडित ने बताया कि सोमवार रात करीब नौ बजे गौतम ने घर के पीछे यमुना खादर में पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने उसे पेड़ से लटका देखकर देर रात सूचना पुलिस को दी। परिवार का आरोप है कि ठेकेदार ने गौतम को कई माह से सैलरी भी नहीं दी थी।